संजीव शर्मा एनटीन्यूज़ हरिद्वार:  अम्बरीष कुमार विचार मंच द्वारा यूनियन भवन में आयोजित सभा में पूर्व राष्ट्रपति ‘ भारत रत्न’ डॉ प्रणव मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

सभा को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि प्रणव मुखर्जी इंदिरा गांधी के सबसे विश्वसनीय साथियों में एक थे इंदिरा जी से लेकर मनमोहन सिंह सरकार तक कांग्रेस के महत्व पूर्ण पदों पर रहते हुए देश की विभिन्न समस्याओं को हल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

भेल ट्रेड यूनियन अध्यक्ष देवाशीश भट्टाचार्य और पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि प्रणब दा एक कुशल प्रशासक और दूरदर्शी नेता थे। सहज स्वभाव, मिलनसारिता तथा देश के प्रति अमूल्य योगदान के कारण उनकी व्यापक लोकप्रियता रही।

उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के ट्रबल शूटर थे प्रणव दा ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम, लड़कियों की साक्षरता और स्वास्थ्य जैसी सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए समुचित धन का प्रावधान किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम, बिजलीकरण का विस्तार और जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन सरीखी बुनियादी सुविधाओं वाले कार्यक्रमों का भी विस्तार किया।

नगर निगम कर्मचारियों यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी और राजीव भार्गव ने कहा कि प्रणव मुखर्जी ने वित्त मंत्री रहते हुए देश के किसानों के लिए ऋण माफी योजना को लागू करने का ऐतिहासिक फैसला किया था जिसके कारण देश के करोड़ों किसानों को ऋण माफी दी गई थी

सभा में पुष्प नाथ शर्मा , धर्मपाल ठेकेदार पार्षद छम्मा ठेकेदार, सोम त्यागी, गुलवीर सिंह ,नरेश मेहता, श्री मोहन अधिकारी, मुकुल जोशी,रियाज , शिवम चौहान, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, अमित शर्मा, भुवनेश पाठक, राजेंद्र भारद्वाज, विजय प्रजापति, पाषर्द इसरार सलमानी, अनिल ठेकेदार, लक्ष्मण हांडा , हरीश सेठी , राधेश्याम सिंह , राजीव शर्मा , सुभाष घई , अशोक टंडन , राजन महेता , पार्षद शाहबुद्दीन , ईदगाह कमेटी के सदर इरफान अंसारी ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।