- पार्षद अनुज सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर रखा अपना पक्ष
नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: बीते दिनों सोशल मीडिया पर पार्षद अनुज सिंह पर मन्दिर के पुजारी को धमकाने का आरोप लगाने की खबर सामने आयी थी.
इसके संबंध में जब अनुज सिंह से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में ज्वालापुर के नाथनगर में स्थित मंदिर के पुजारी द्वारा एक युवक की वोटर आईडी मंदिर के पते पर बनवाने का मामला सामने आया था इस संबंध में जब उन्होंने मंदिर के पुजारी से बात की तो वह उसकी आईडी बनाने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर पुजारी को धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है जोकि सरासर गलत है
बताते चलें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ज्वालापुर के मंदिर के पुजारी द्वारा वोटर आईडी कार्ड बनवाने को लेकर एक मामला सामने आया था जिसमें यह बात सामने आई थी कि ज्वालापुर के नाथ नगर के मंदिर के पुजारी द्वारा एक युवक की मंदिर के पते पर वोटर आईडी कार्ड बनवाई गई है जिस पर बाद में उक्त पुजारी द्वारा पार्षद अनुज सिंह पर धमकाने और जेल भेजने के आरोप लगाए गए थे
वहीं जब बातचीत में पार्षद अनुज सिंह का पक्ष जानने के लिए नवल टाइम्स न्यूज़ उनसे बात की तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए ऑडियो भी उपलब्ध कराई जिसमें उन्होंने पुजारी से फर्जी आईडी कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी मांगी थी और पुजारी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब देना सामने नहीं आया है.
Parshad Anuj Singh gave his side on the allegations against him
Naval Times News, Haridwar: In the past, news of councilor Anuj Singh was accused of threatening the priest of the temple on social media.
In this regard, when information was taken from Anuj Singh about the matter, he told that in his ward, the matter of getting the voter ID of a youth made at the temple address by the priest of the temple located in Nathnagar of Jwalapur had come to the fore.