एनटीन्यूज़: पंडित ललित मोहन शर्मा, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान एवं फिट इंडिया अभियान में जन जागरूकता ऋषिकेश में निकाली गई जिसमें स्वस्थ एवं नशा मुक्त रहने का संदेश युवा और समाज को दिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुकुमार मेंडोला ने कहा कि आज हमारे समाज में अनेकों सामाजिक बुराइयां व्याप्त हैं युवा देश का भविष्य होता है परंतु आज युवाओं में नशे का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है जिसका दुष्प्रभाव पूरे समाज में पड़ता है।

इस जन जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं और लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि जो युवा नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं और फिर उसने नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकते हैं। नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पारूल मिश्रा डॉ प्रीति खंडूरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओ ने प्रतिभाग किया।

Pandit Lalit Mohan Sharma, Sridev Suman Uttarakhand University Campus, Rishikesh Under a one-day camp by the college’s National Service Scheme unit, public awareness in drug free India campaign and Fit India campaign was taken out in Rishikesh, in which the message of staying healthy and drug free was taken out in Rishikesh. given to the society.