हरिद्वार: ऋषिकेश घूमने आए चार दोस्तों में दो दोस्तों के चीला की ओर से ऋषिकेश जाते हुए नहर में डूबने का मामला सामने आया है।
सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा युवकों को तलाश किया गया। लेकिन युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से अपनी कार द्वारा चार दोस्त सोमवार को हरिद्वार घूम कर शाम को ऋषिकेश घूमने के लिए वाया चीला जा रहे थे। चीला नहर में एक युवक प्रमोद (25 वर्ष) पुत्र विनोद निवासी नंगली विहार नफरत गढ़ दिल्ली पानी भरने हेतु नहर की ओर गया, अचानक पैर फिसल जाने से के कारण वह नहर में बहने लगा। प्रमोद को बहता हुआ देख उसका दोस्त पंकज (26 वर्ष) पुत्र अनूप सिंह बीएसएफ फ्लैट द्वारिका दिल्ली भी उसको बचाने हेतु नहर में कूद गया। दोनों दोस्त बहते हुए नहर में गायब हो गए।
उनके साथ आए उनके साथी निशांत और कमल निवासी नफरत गढ़ दिल्ली ने स्थानीय लोगों से मदद का प्रयास किया। लेकिन दोनों दोस्त नहर में गायब हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची लक्ष्मण झूला पुलिस ने युवकों को ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस द्वारा आज भी युवकों को तलाश किया गया। लेकिन युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।


More Stories
खोए मोबाईल फोन मिलने की आस खो बैठे लोगों को हरिद्वार पुलिस का बड़ा उपहार,ढूँढ निकाले 100 मोबाईल फोन
पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन