नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस की कार से टक्कर हो जाने का मामला सामने आया है।
इस टक्कर से एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार यात्रियों को भी काफी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की है।
बता दें कि सिडकुल स्थित पैनासोनिक कंपनी की यूनिट एक में काम करने वाले जगजीत सिंह को अचानक पथरी का दर्द उठा। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे भूमानंद अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
एंबुलेंस अभी रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ी ही थी कि हरिद्वार की ओर से आ रही कार ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से एंबुलेंस पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।
एंबुलेंस के चालक, परिचालक व कार सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।


More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता