संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़) :राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के षष्टम दिवस में स्वयं सेवियो ने नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण से संबंधित जन जागरूकता रैली आयोजित कर नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया l
तत्पश्चात महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित किया, अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि छात्र-छात्राओं के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक होने पर उनकी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है l
शिविर के बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उन्होंने योग से होने वाले लाभ और साथ ही योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर से भी अवगत कराया l
बौद्धिक सत्र में जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बृजेश चौहान द्वारा स्वयं सेवकों के मध्य मानसिक परीक्षण से संबंधित क्रियाकलाप करवाए गए, जिसमें सारा भाई ग्रुप ने प्रथम स्थान, आर्यभट्ट ग्रुप ने द्वितीय, और कलाम ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल, श्री अमीर चौहान आदि उपस्थित थे l