नवल टाइम्स न्यूज़: 30 मार्च 2022 , राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल की आई क्यू ए सी सेल के तत्त्वधान मे यू काॅस्ट एवं राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी द्वारा प्रायोजित बोद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डाॅ.पंकज पांडेय के निर्देशन मे किया गयाा.
कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचर्य डॉ पंकज कुमार पांडेय , कोर्डिनेटर यू कोस्ट डाॅ.कुलदीप रावत और मुख्य वक्ता डाॅ. हेमलता बिष्ट , डाॅ. संजीव नेगी ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर किया.
महाविद्यालय की छात्रा आँचल श्वेता ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया डाॅ. संगीता कैन्तुरा ने संचालन करते हुए अथितियों का परिचय कराया और छात्रों ने बैच लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया मुख्य वक्ता डाॅ. हेमलता बिष्ट ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार के बारे मे विस्तार से बताया और कहा की कोई भी व्यक्ति अपने छोटे से छोटे अविष्कार, रचना, या अन्य प्रकार के सृजन को रजिस्टर करा कर आर्थिक लाभ अर्जित कर सकता है डाॅ. कुलदीप रावत ने यू कोस्ट द्वारा किये जा रहे अनुसंधान कार्य, कार्य प्रणाली के बारे मे बताया प्राचर्य ने यू कोस्ट के कॉर्डिनेटर डाॅ कुलदीप रावत और उनकी टीम का आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया.
डाॅ. संगीता सिदोला ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गोष्ठी मे डाॅ.माधुरी कोहली, डाॅ. अरविंद रावत, डाॅ.आरती खंडूरी,डाॅ.अनिल कुमार, डाॅ. राजेश सिंह , डाॅ.संदीप कश्यप, डाॅ. संगीता खड़वाल, डाॅ.शीला बिष्ट, डाॅ.अखिल गुप्ता, डाॅ. बिट्टू सिंह, डाॅ.अंचला नोटियाल, डाॅ. रवि चंद्रा एवं अनुसेवकों में महावीर गौड़, तेगसिंह,व सुभाष उपस्थित रहे।