January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पिकअप ने 8 साल के मासूम को कुचला,मौके पर ही मौत

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां पिकअप गाड़ी ने 8 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी का ड्राइवर नशे में था। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी ड्राइवर को गांव के ही एक व्यक्ति ने फरार करा दिया।

जानकारी के मुताबिक हथियाथल गांव में रहने वाले संजय कुमार के पड़ोस में शादी की तैयारियां चल रही थी। सभी घरवाले और परिजन बारात की स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे।

वहीं कार्यक्रम स्थल पर कुछ बच्चे भी खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी पिकअप गाड़ी में ड्राइवर डीजे लेकर पहुंचा और वहां खेल रहे 8 साल के बच्चे मोहित को कुचल दिया। इस हादसे में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद शादी में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं पिकअप गाड़ी का ड्राइवर मौका देखकर फरार गया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने ड्राइवर की भागने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

About The Author

You may have missed