January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को दिया ज्ञापन

नवल टाइम्स न्यूज़,15/5/22:  मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट संघ उत्तराखण्ड के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में मा० स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी से मुलाक़ात कर डिग्रीधारी लैब तकनीशियनो हेतु वर्षवार चयन के माध्यम से सेवानियमावली बनाए जाने व आई॰पी०एच० एस० मानकों के अनुसार पद सृजित किए जाने हेतु ज्ञापन दिया,

संघ के महासचिव मयंक राणा ने बताया कि राज्य बनने के 22 वर्षों के उपरान्त भी डिग्रीधारी लैब तकनीशियनो हेतु कोई नियमावली नहीं बनाए जाने के कारण पंजीकृत होने के बाद भी लैब तकनीशियन सैकड़ों की संख्या में बेरोज़गारी का दंश झेलने पर मजबूर हैं और अधिकांश लोगों की उम्र सेवा की अहरता को पार कर चुकी है अथवा करने के कगार पर है अतः वर्षवार चयन के आधार पर नियमावली बनायी जाए तथा प्रदेश में सैकड़ों ख़ाली पड़े लैब तकनीशियनो के पदों पर नियुक्ति की जाए !

प्रतिनिधिमंडल में, अमित मनवाल, मयंक राणा, अमित कांत भट्ट, अभिषेक सोलंकी, सुरेंद्र सूरियाल, सेखर पैनियूली, आशुतोष मलासी, सुधीर डिमरी, सतेंद्र तुसारिया,चंद्रमोहन नेगी, शैलेश चौधरी आदि लोग सम्मिलित थे !

About The Author