January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वारः प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट कर चलाई गोली, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट कर गोली चलाने का मामला सामने आया है।

हमले में प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बच गया। मामले में प्रॉपर्टी डीलर ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ज्वालापुर की पीएचडीसी कॉलोनी निवासी अजय राज चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि 10 जून को सुबह 9 बजे करीब वो अपने सुखपाल एन्क्लेव ऑफिस में बैठा हुआ था, तभी 5 लोग ऑफिस में घुसे और मुझे धमकी दी। उन्होंने कहा कि वो यह ऑफिस और जमीन छोड़कर यहां से चले जाएं।

मामला जमीन और पैसे के लेनदेन से जुड़ा है। अजय राज चौधरी ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान रामपाल शर्मा पुत्र बाबूराम ने तमंचे से फायर भी किया, जिसमें बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए। अजय राज चौधरी ने पुलिस तहरीर देकर आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अजय राज चौधरी ने तहरीर दी है, जिसमें आरोपी रामपाल शर्मा पुत्र बाबूराम निवासी ज्वालापुर, धर्मपाल पुत्र कर्ताराम व आजाद पुत्र सुखपाल निवासी दाबकी खुर्द थाना लक्सर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

About The Author