January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: परीक्षा देने गए दो सगे भाइयों के मिले शव

उत्तराखंड: परीक्षा देने के लिए आए दो सगे भाइयों के शव नैनीताल के गेठिया के पास एक खाई मेें मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और कानूनी कार्यवाही शुरू की।

बीती 26 जुलाई को रुद्रपुर पुलिस को ट्रांजिट कैम्प निवासी दो सगे भाई राज कुमार और रामलखन की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी।

एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि दोनों भाई फार्मा का पेपर देने के लिए हल्द्वानी आए थे। पेपर खत्म होने पर भी जब दोनों भाई घर नहीं लौटे तो उनकी गुमशुदगी हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराई गई। तलाश करने पर उनकी लोकेशन पहले काठगोदाम और फिर ज्यूलिकोट चौकी क्रॉस करते हुए मिली। इसके बाद दोनों भाइयों की अंतिम लोकेशन पायलट बाबा के आश्रम से गुजरते हुए पाई गई। पुलिस ने इसके बाद इसके आगे पैदल तलाशी रैस्क्यू अभियान चलाया।

शनिवार सबेरे सड़क से लगे एक क्षेत्र मे दुर्गंध आने के बाद परिजनों ने जब खाई में देखा तो दोनों शव खाई में दिखे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एसडीआरएफकी टीमों ने दोनों भाइयों के शवों को खाई से निकाला और पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नैनीताल भिजवाया।

 

About The Author