हरिद्वार: राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज हरिद्वार में विभिन्न सामाजिक संगठनों और साधु-संतों द्वारा सामूहिक रूप से गीत गोविंद वेंकट हॉल से गीत गोविंद घाट तक शांति मार्च निकालकर गंगा घाट पर दीपदान किया गया
इस अवसर पर शांति मार्च के आयोजकों ने कन्हैया लाल के हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की और देश में फैल रहे अशांति के माहौल को सरकार द्वारा नियंत्रित करने की बात भी कही।
इस अवसर पर रैली में मौजूद लोगों द्वारा कन्हैया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है जैसे नारे भी लगाए गए।
आज रविवार को हरिद्वार के विभिन्न सामाजिक संगठनों और साधु संतों ने कन्हैया लाल की आत्मा की शांति और हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सामुहिक रूप से पैदल मार्च निकाला।
जिसके बाद सभी ने गंगा घाट पर पहुंचकर कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए गंगा मां से प्रार्थना की इस अवसर पर मार्च के संयोजक डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि आज निकाला गया शांति मार्च और दीपदान कन्हैया लाल की आत्मा की शांति और उनके हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर था
उन्होंने कहा कि वे केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि जो लोग देश के सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए वही इस अवसर पर बाबा हठयोगी ने कहा कि देश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले ऐसे लोगों को जिन्होंने कन्हैयालाल जैसे व्यक्ति की हत्या की है उनका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और उन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए ताकि जो भी ऐसी मानसिकता के लोग हैं उन्हें सीख मिल सके।
वही इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि आज देश में चाहे उदयपुर हो या फिर महाराष्ट्र और दिल्ली या मेरठ सभी जगह इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है उन्होंने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग की है कि वह ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जो लोग देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और सार्वजनिक मंचों से भड़काऊ भाषण दे रहे हैं।
इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा ,अमित आर्य, महेश चौहान मेघानंद, आदेश सैनी सम्राट, वेदव्रत सैनी, प्रभाकर आर्य, राजेश आर्य, निलेश आर्य, प्रवीण आर्य, मोहनलाल आर्य, डॉक्टर धर्म सिंह सैनी,रश्मि चमोली,मानसी मिश्रा,गीता कपूर,पूजा बालियान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।