December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: गोल गुरूद्वारा कालोनी निवासी से बिजली बिल के नाम पर ठगी का मामला

हरिद्वार: ज्वालापुर के गोल गुरूद्वारा क्षेत्र के निवासी से  बिजली बिल के नाम पर  ठगी करने का मामला सामने आया है हालांकि ठग अपने इस मंशा में सफल नहीं हो सका

ठगी करने वाले खुद को बिजली विभाग का अधिकारी या कर्मचारी बता कर लोगों को ठग रहे हैं.
ऑनलाइन ठगी का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही ठगी के नए नए तरीके भी देखने को मिल रहे है. क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ाने के साथ केयाईसी के नाम पर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. अब साइबर चोरों ने ठगी का एक और नया तरीका ईजाद किया है.

इसी प्रकार के एक मामले में ज्वालापुर क्षेत्र में गोल गुरुद्वारा कॉलोनी के निवासी गौरव शर्मा को आज सुबह इसी प्रकार का बिजली का बिल जमा ना होने का मैसेज आया और मैसेज में संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था जिस पर बात करने पर गौरव शर्मा को उसकी बात पर कुछ शक हुआ और जब उन्होंने आगे बातचीत करी तो ठग घबरा गया और उसने फोन काट दिया अगर गौरव शर्मा ने सूझबूझ ना दिखाई होती तो शायद उनको भी ठगी का शिकार होना पड़ता

बताते चलें की अब साइबर चोर ठगी के लिए बिजली बिल का मैसेज कर रहे हैं. जिसमें लिखा होता है कि अगर उन्होंने समय पर बिल जमा नहीं किया तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.

ठगी करने वाले खुद को बिजली विभाग का अधिकारी या कर्मचारी बता कर लोगों को ठग रहे हैं. ये पहले एक टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं जिसमें फर्जी बिजली का बिल होता है. साथ में एक बिजली अधिकारी का नंबर भी देते हैं. ये खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हैं. ग्राहकों को बकाया बिजली बिल बताते हुए डराते हैं और पेमेंट करने के लिए दबाव बनाते हैं. ये लोगों से वॉट्सऐप पर भी संपर्क करते हैं.

इनके जाल में आकर जब कोई यूजर फर्जी बिजली बिल का भुगतान करने को तैयार हो जाता है तो ये ठग यूजर को एक पर्सनल गूगल पे (Gpay) अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं.

किस तरह से बचें 
इनसे कैसे बचे के सवाल पर एक्सपर्ट्स कहते हैं सबसे पहले आप खुद और घरवालों को साइबर ठगी, बैंक फ्रॉड या इस तरह के दूसरे धोखाधड़ी के बारे में जागरूक बनाएं. किसी भी अनजान व्यक्ति को केयाईसी या किसी भी बाक के लिए ओटीपी शेयर न करें.

किसी भी तरह के फोन या मैसेज को पहले जांच परख लें. साथ ही किसी भी तरह के लालच में न पड़े, जैसे सस्ता सामान,या छूट या पैसे दोगुना करने टाइप किसी झांसे में न आएं.

About The Author