Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की गयी पुष्पवर्षा, देखें वीडियो

अभिनव कौशिक, हरिद्वार: धर्नमगरी हरिद्वार में अपने पूरे शबाब पर चल रही कांवड़ यात्रा में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने शिवभक्त कांवडि़यों हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर का स्वागत किया।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने भल्ला इंटर कॉलेज हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी।

हेलीकॉप्टर से हरकी पौड़ी सहित हाईवे और कांवड़ पटरी मार्ग पर रुड़की व मंगलौर तक एसएसपी और डीएम ने कांवडि़यों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा से पहले ही घोषणा की थी कि इस बार कांवडि़यों का स्वागत पुष्पवर्षा कर के किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कांवडि़यों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की।

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा देखकर कांवडि़ए भी गदगद हो गए। हेलीकॉटर से पुष्पवर्षा के कारण आसमान में फूलों की लालिमा छा गयी।

About The Author