नवल टाइम्स न्यूज़, 26 अगस्त 2022 : राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल में नव प्रवेषित छात्रों के लिए छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ प्रचार्य डा० पंकज कुमार पांडेय द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समनव्यक डॉ संदीप कश्यप ने किया उन्होने छात्रों का स्वागत करते हुए उनका महाविद्यालय मे उपलब्ध साधनों से संक्षिप्त परिचय कराया वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ संगीता कैन्तुरा उन्होंने महाविद्यालय के आचार व्यवहार एवं भौतिक संसाधनों , सह शैक्षणिक गतिवधियो के बारे में पी पी टी के माध्यम से विस्तार से बताया की अगले वक्ता के रूप में डॉ पंकज पांडे द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं को इसके बारे में बताया।
इसके बाद महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉo नीलांजना राजपूत गणित, डॉoउमा पपनोई भौतिक विज्ञान, डॉo उर्वशी संस्कृत ,डॉoसगीता खडवाल राजनीति विज्ञान,डॉo राजेश सिंह अर्थशास्त्र तथा डॉo पंकज पांडे इतिहास, ने विषयों की जानकारी दी व रोजगार की संभावनाओं में विषयों की उपयोगिता बताई।
साथ ही विभिन्न विभागों के एन एस एस रोवर्स रेंजर्स स्पोर्ट्स परीक्षा कैरियर काउंसिलिंग विभाग प्रभारियों द्वारा विभाग के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गई।
अंत में प्राचार्य डा० पंकज कुमार पांडेय द्वारा अनुशासन, समय की पाबन्दी व कठिन परिश्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुए छात्र छात्राओं को इसे अपने जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम मे बी ए प्रथम वर्ष के छात्र, महावीर प्रसाद तेग सिह सुभाष गोपाल सतपाल कर्मचारी उपस्थिति रहे।