उत्तराखंड: राज्य के एक प्राइमरी स्कूल के बाथरूम की छत गिरने से कक्षा 3 के एक छात्र की मौत हो गई,जबकि हादसे मेे दो अन्य बच्चे घायल हो गए। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। हादसे की खबर लगते ही मौके पर डीएम सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बुधवार सुबह चंपावत के पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय के बाथरूम की छत अचानक से भरभराकर गिर गई। छत के लेंटर गिरने से स्कूल के तीन बच्चे इसकी चपेट मेे आ गए। हादसे मेे कक्षा तीन मेे पढ़ने वाले 8 साल के छात्र चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल छात्र सोनी पुत्र श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हादसे की खबर लगते ही स्कूल पहुंचे अभिभावकों में गुस्सा देखा गया है।
वहीं,जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे की वजह हालांकि स्पष्ट नही हो पाई है,किन्तु हादसा का कारण शौचालय की जर्जर पड़ी छत को माना जा रहा है। डीएम ने घटना की गंभीरता से जांच कराने की बात कही है।