पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी (19) के गायब होने के मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल के अनुसार पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

इस मामले में भाजपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के अलावा दो अन्यों को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम श्रीकोट पट्टी नादलस्यूं, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय युवती अंकिता भण्डारी तीन दिनों से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी के संबंध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकद्मा पंजीकृत किया था। मुकद्मा 22 सितम्बर को लक्ष्मणझूला पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया। अंकिता के लापता होने के बाद से उसकी खोज व उसे न्याय दिलाने के लिए मुहिम भी जारी थी।

पौड़ी पुलिस ने इस मामले का शुक्रवार को खुलासा करते हुए भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य व दो अन्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पुलिकत आर्य, रिसोर्ट का मैनेजर व एक अन्य अंकिता के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे।

घूमने के बाद उनके बीच विवाद हुआ और पुलकित आर्य व दो अन्य ने अंकिता को गंगा में धक्का दे दिया। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलकित आर्य पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर में एक रिसोर्ट चलाता था। जहां अंकिता भण्डारी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्य करती थी। अंकिता का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। अंकिता के शव की खोज के लिए गंगनहर को भी बंद किया गया है।

संदिग्ध परिस्थतियों में लापता रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के केस की जांच अब लक्ष्मणझूला पुलिस के हाथों में आ गई है। युवती की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने गुरुवार से जांच शुरू दी है। रिसॉर्ट पहुंचकर पुलिस ने कार्यरत कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की।

हालांकि अभी तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस का दावा है कि युवती के लापता होने के राज से जल्द पर्दा उठाया जायेगा।