Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: गंगा स्नान कर रही लड़कियों की फोटो खींच रहे युवक की जमकर पीटा, सौंपा पुलिस को

हरिद्वार: आज मंगलवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने गंगा स्नान कर रहीं लड़कियों की फोटो खीच रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।

इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप था कि युवक गंगा में स्नान कर रही लड़कियों की फोटो खींच रहा था। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल को भी चेक किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हरकी पैड़ी पर नहा रहे कुछ लोगों ने अचानक एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक पर गंगा में नहा रही लड़कियों की चोरी छुपे फोटो खींचने का आरोप था। युवक ने जब इस आरोप को नकारा तो आसपास मौजूद लोगों ने दोबारा उसकी जमकर पिटाई कर दी।

गुस्साए लोग युवक को पकड़कर हरकी पौड़ी चौकी ले आए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

लोगों का आरोप है कि आरोपी ने फोटो खींचने के बाद पकड़े जाने पर उन्हें तत्काल डिलीट कर दिया। अब पुलिस अपने तरीके से डिलीट की गई फोटो को रिकवर करने की कोशिश कर रही है।

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अगर आरोपों में सत्यता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author