October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

दुखद: पत्नी की आत्महत्या का पति बनाता रहा वीडियो

एक अनोखा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रही थी और पति उसे बचाने की जगह वीडियो बनाता रहा।

दुखद बात यह रही कि पहले पत्नी प्रयास करती रही और फिर इस प्रयास में उसने आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के गुलमोहर नगर का है। जानकारी के अनुसार कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले राज किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी शोभिता गुप्ता की शादी 4 वर्ष पूर्व संजय गुप्ता के साथ की थी मंगलवार दोपहर शोभिता ने अपने घर में फांसी लगा ली इस बात की सूचना उसके पति ने पत्नी के घरवालों को दी ।

शोभिता के पिता ने पुलिस को बताया कि जब हम घर पहुंचे तो बेटी का शव बिस्तर पर पढ़ा था उन्होंने बताया कि जब हमने अपने दमाद से  उससे पूछा की शोभिता ने फांसी क्यों और कैसे लगाई तो उसने मोबाइल का वीडियो दिखाते हुए कहा कि पहले भी वह फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी तब मैंने उसको बचा लिया था ।

हैरानी की बात है कि जब शोभिता फांसी लगा रही थी तब उसका पति उसे बचाने की बजाय वीडियो बना रहा था और बोल रहा था कि तुम ऐसा ही करोगी तुम्हारी सोच ऐसी ही है।

जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने खुद अपनी बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में वीडियो को भी शामिल किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author