Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार में एसटीएफ को मिली सफलता, इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

हरिद्वार: हरिद्वार में एसटीएफ का अपराधियों पर शिकंजा कसने का प्रयास लगातार जारी है। एसटीएफ ने देर रात 01 शातिर इनामी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 04 जुलाई 2022 को थाना भगवानपुर के तत्कालीन एसएचओ द्वारा डीजल-पेट्रोल पदार्थों की चोरी करने वाले एक बड़े 12 सदस्यों के संगठित गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया गया था। इस मामले में शुभम कुमार, माह जुलाई से लगातार वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10,000 के इनाम की घोषणा की गई थी।

सोमवार रात को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शुभम कुमार थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है।

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने देर रात में ग्राम सिकरोड़ा में छापा मारकर फरार इनामी गैंगस्टर शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

About The Author