October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

स्वयं सेवी संस्था चौखम्बा टी0 आई0प्रोजेक्ट द्वारा रावली महदूद में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: दिनांक 1-12-2022 उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वयं सेवी संस्था चौखम्बा टी0 आई0 (माइग्रेंट एवं आई0 डी0 यू0) प्रोजेक्ट द्वारा रावली महदूद में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 200 लोगो की एच0 आई0 वी0 जांच की गई साथ ही बी0 पी0, ब्लड शुगर की जांच , ई0 सी0 जी0 एवं नाक , कान, गला रोग विशेषज्ञ , सामान्य चिकित्सक द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया और दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।

इस दौरान USACS के सेतु प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट फील्ड ऑफिसर श्रीमति भैरवी पाठक एवं संस्था के परियोजना प्रबंधक श्रीमति डिंपी चौधरी व श्री मोहन कुमार , विनोद बिष्ट , अनुज कुमार , रेखा , शालू , कोमल, अशोक कुमार, आनंद , राजपाल सिंह, अक्षय , पिंकी आदि मौजूद रहै।

About The Author