अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: दिनांक 1-12-2022 उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वयं सेवी संस्था चौखम्बा टी0 आई0 (माइग्रेंट एवं आई0 डी0 यू0) प्रोजेक्ट द्वारा रावली महदूद में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 200 लोगो की एच0 आई0 वी0 जांच की गई साथ ही बी0 पी0, ब्लड शुगर की जांच , ई0 सी0 जी0 एवं नाक , कान, गला रोग विशेषज्ञ , सामान्य चिकित्सक द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया और दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।
इस दौरान USACS के सेतु प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट फील्ड ऑफिसर श्रीमति भैरवी पाठक एवं संस्था के परियोजना प्रबंधक श्रीमति डिंपी चौधरी व श्री मोहन कुमार , विनोद बिष्ट , अनुज कुमार , रेखा , शालू , कोमल, अशोक कुमार, आनंद , राजपाल सिंह, अक्षय , पिंकी आदि मौजूद रहै।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
धनौरी पी.जी. कॉलेज में दीपावली के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न
महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित