डॉ संदीप भारद्वाज,नवल टाइम्स न्यूज़, दिनाकं 16 दिसंबर 2022 को राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल मे कला संकाय विभाग अंतर्गत मतदाता जागरूक अभियांन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र संघ चुनाव मे मतदाता प्रतिशत् को बढ़ने के लिए डाॅ रवि चंद्रा और डाॅ संगीता खडवाल के निर्देशन मे किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डाॅ पंकज पांडे ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया इसके पश्चात् छात्रों के लिए मतदाता जागरूकता के लिए भाषण , स्लोगन, पोस्टर न्रत्य, काव्य पाठ की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

भाषण प्रतियोगिता मे लक्ष्मी उनियाल प्रथम, उपासना द्वितीय व निशा तृतीय स्थान पर रही। एकल गीत में अनीता रावत प्रथम, किरण द्वितीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में संजय प्रकाश प्रथम व रीता भारती द्वितीय स्थान पर रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में लक्ष्मी उनियाल प्रथम ,आरती द्वितीय व पायल तृतीय स्थान पर रही। हैंडीक्राफ्ट हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में सोनी प्रथम, आरती राणा द्वितीय व लक्ष्मी नौटियाल तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम मे डाॅ पंकज पांडेय, डाॅ संदीप कश्यप,डाॅ अखिल गुप्ता, डाॅ बिट्टू सिंह,डाॅ उर्वशी डाॅ संगीता सिडोला,डाॅ नीलांजना राजपूत,संतोषी, सपना सुषमा लक्ष्मी अंजलि कृष्णा रावत, नितिका, रीमा कल्पना सुहानी अंकिता राणा सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

About The Author