हरिद्वार: हरिद्वार के जाने-माने उद्योगपति यूसी जैन के कार्यालय से अज्ञात चोर ने दस लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस को किसी अंदरूनी स्टाफ पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का शक है।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, जुर्स कंट्री और उसी के बराबर में स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल के निदेशक यूसी जैन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बीती रात वो कार्यालय से घर चल गए थे।
उनके कार्यालय में स्थित दराज में उन्होंने 10 लाख की नकदी रखी थी, लेकिन आज दोपहर जब वे स्कूल पहुंचे और उन्होंने अपने कार्यालय में स्थित दराज को खोला तो नकदी गायब थी। चोरी की सूचना पर मिलते ही कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद पुलिस ने उद्योगपति की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।