ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल जी की अध्यक्षता एवं अर्थशास्त्र बिभागीय परिषद के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसमें महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सन्दीप खवास द्वितीय स्थान दिव्या तथा तृतीय स्थान प्रियभरत ने प्राप्त किया

इस प्रतियोगिता को सफल संचालित करने में मुख्य भूमिका अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डाॅ. दिनेश नेगी, डाॅ. यतिन काला तथा डाॅ.आशुतोष मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डाॅ.गुरु प्रसाद थपलियाल, डॉ.शीतल, डॉ.लीना, डॉ. सृजना राणा, डॉ, रज्जू उनियाल, डॉ.सरिता पंवार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ.एम.एन.नौडियाल, डॉ.आदिल कुरैशी, डॉ. सोनिया, डॉ.प्रतिक गोयल, डॉ.कृष्णा मिश्रा तथा डॉ. प्रियंका एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों में श्री शौकीन सिंह, निरजेश कुमारी नरेंद्र सिंह एवं दिनेश प्रसाद आदि का विशेष योगदान रहा l

About The Author