वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 31 दिसंबर 2022 को महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रोवर एंड रेंजर इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत कालसी रोवर वाटिका एवं कालंदी रेंजर वाटिका का निर्माण कर सौन्द्रीयकरण किया गया। शिविर में सर्वप्रथम वीर शहीद केसरी चंद जी की प्रतिमा की स्वच्छता की गई एवं प्रतिमा के निकट बनी वाटिका में फूल वाले पौधे रोपे गए।

वहीं दूसरी तरफ विवेकानंद जी की प्रतिमा की भी स्वच्छता की गई व प्रतिमा के निकट वाली वाटिका में भी पुष्प वाले पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य एवं रोवर लीडर डॉ विनोद सिंह व रेंजर लीडर डॉ माधुरी रावत द्वारा भी पुष्प लगाए गए। रेंजर एवं रोवर लीडर द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य को संबोधित करते हुए इन वाटिका को वर्ष भर के लिए गोद लिए जाने का आह्वान किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा साल के अंत में संपन्न हो रहे रोवर एंड रेंजर इकाई की कार्य की सराहना की गई, साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को नए साल में अपने कार्यक्रमों को तत्परता से आगे बढ़ाने व निभाने हेतु भी प्रेरणात्मक संदेश भी दिया।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान डॉ डी के भाटिया, डॉ श्वेता पांडे, डॉ अशोक कुमार, कर्मचारी वर्ग में श्री जयभगवान, श्री दीपक बिष्ट के द्वारा पौधारोपण किया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं में अंशुल कोटनाला, दीपांशु सेमवाल, शुभम भारती, करण, प्रियांशु, कुणाल, प्रीति, काजल, निकिता, आकांक्षा, मानसी, व तानिया आदि द्वारा वाटिका निर्माण व सौन्द्रीयकरण में अतुलनीय सहयोग दिया गया।

About The Author