December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड:कड़ाके की ठंड का मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड: राज्य में ठंड पूरे जोर और चरम पर है पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में शीत दिवस इन सबके बीच पड़ रही कड़ाके की ठंड के साथ उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद तथा उसे लगे हुए जनपदों के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है सुबह 6:30 से 9:00 तक का जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी माध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।

उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हल्की हवाओं और सिंधु-गांग के मैदानी इलाकों में सतह के करीब ज्यादा नमी के कारण इस समय कोहरा सामान्य है। हिमाचल से पश्चिम दिशा की तरफ बहने वाली हवाओं के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, पश्चिमोत्तर और निकटवर्ती मध्य भारत के क्षेत्रों में अगले दो दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है

About The Author