Wednesday, September 17, 2025

समाचार

उत्तराखंड: युवक और विवाहिता ने एक साथ की आत्महत्या, व्‍हाट्सअप स्टेटस पर लिखा ‘बाय सबको’

उत्तराखंड राज्य से  युवक व महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटनास्थल के पास से इंजेक्शन व जहरीली शीशी मिली हैं।

वहीं पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मामला देहरादून के रेसकोर्स इलाके का है जहाँ एक घर में युवक और महिला के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया । महिला पिछले दिनों ही अपने मायके आई हुई थी। जबकि युवक की शादी नहीं हुई है।

बताया जा रहा कि विवाहिता रात को लड़के के घर गई थी। इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने अनुसार सुबह जब काफी खटखटाने के बाद भी युवक का कमरा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए। जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक और विवाहिता का शव पड़ा हुआ था।

परिजनों ने आनन-फानन में नेहरू कॉलोनी थाना को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक एक अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था, जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी। घटनास्थल से नशीले इंजेक्शन मिले हैं। जैसे ही घटना की सूचना लोगों को लगी पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस को मौके से इंजेक्शन व जहरीली शीशी बरामद हुई है। वहीं आत्‍महत्‍या करने से पहले राहुल ने अपने व्‍हाट्सअप स्टेटस पर ‘बाय सबको’ लिखा था।

 

About The Author