अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: अपने ही बेटे पर जान लेने की नियत से लाईसेंसी पिस्टल से कई फायर करने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक देवनगर रावली महदूद निवासी पुलकित नें अपने पिता देवेन्द्र पुत्र श्रीचन्द्र के खिलाफ बीते रोज तहरीर देते हुए जान से मारने की नीयत से 2-3 फायर करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।
सिडकुल पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज कर मौके पर जाकर पूछताछ की व सीसीटीवी फुटेज चैक किये। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र श्रीचंद को लाईसेंसी पिस्टल व 01 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस व 01 फायरशुदा बुलेट के दबोचा लिया।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन