हरिद्वार: दहेज में बीस लाखऔर हौंडा सिटी कार की डिमांड पूरी ना होने पर वर पक्ष के लोग शादी से पहले ही होटल छोड़कर भाग गए जबकि  शादी 17 फरवरी को होनी थी।

पीड़ित पिता ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर वर समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज की मांग का आरोप और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

जानकारी के अनुसार आर्य नगर निवासी कमल चतुर्वेदी ने तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी बेटी का विवाह अपूर्व चतुर्वेदी निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश के साथ 17 फरवरी को होना निश्चित हुआ था।

वर पक्ष की ओर से चार लोग जिसमें अपूर्व चतुर्वेदी उसकी मां शांति देवी ,बहन गरिमा और जीजा विरल 11 फरवरी को जबलपुर से हरिद्वार पहुंचे जिनके ठहरने की व्यवस्था उन्होंने नए हरिद्वार स्थित होटल में की थी।

12 फरवरी को उनकी शादी की वर्षगाँठ तथा वर की माता का जन्मदिन था होटल में दोनों परिवारों ने एक दूसरे को उपहार दिए आरोप है कि इसी बीच वर पक्ष की ओर से शादी में 20 लाख रुपए और हौंडा सिटी कार देने की मांग रखी गई जबकि पहले से शादी में किसी चीज की कोई मांग नहीं की गई थी।

लेकिन शादी के ऐन वक्त पर वर पक्ष की ओर से यह बड़ी मांग रख दी गई उनके द्वारा वर पक्ष को समझाने का प्रयास किया गया कि उनकी हैसियत यह सब देने की नहीं है उसके बाद उनका परिवार घर लौट गया।

जब वह 13 फरवरी को होटल पहुंचे तो कमरा खाली था जब होटल वालों से जानकारी ली गई तो प्रबंधक की ओर से बताया गया कि वर पक्ष शादी की खरीदारी के लिए देहरादून गया है।

जब उनके द्वारा मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो वर पक्ष ने उनका फोन नहीं उठाया और पक्ष का काफी इंतजार किया गया लेकिन वह नहीं लौटे और ना ही उनका मोबाइल ऑन हुआ। धोखाधड़ी करने व दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर वर अपूर्व चतुर्वेदी ,मां श्रीमती शांति देवी चतुर्वेदी  बहन गरिमा और जीजा विरल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author