नवल टाइम्स न्यूज़:  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा ने की।

17 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत खैरी मान सिंह के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आरंभ हुआ था, जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान खैरी मानसिंह श्रीमती सरोजनी जवाडी तथा विशेष अतिथि प्रधान अध्यापिका खैरी मानसिंह श्रीमती शैलजा चौहान थी ।

समापन सत्र में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ,जिसमें डॉक्टर अखिलेश कुकरेती ने सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए विभिन्न कार्यों की सराहना की , और कैंप के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई दी। इतिहास की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता चौहान ने भी छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया।

डॉ सुमन सिंह गुसाईं ने इन सात दिवसों की आख्या प्रस्तुत की। अंत में प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी गई । इन सात दिनों में शिविर को सफल बनाने के लिए जिन सहयोगियों ने इन 7 दिनों में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा स्वयंसेवकों को भी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्मृति चिन्ह और मैडल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल के द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा ने स्वयं सेवियों को कर्तव्यनिष्ठ होने की सीख दी, और यह भी कहां कि हमे हमेशा अपने व्यक्तिव में देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम का भाव समाहित करना चाहिए। यही राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो पूजा कुकरेती प्रो ज्योति खरे ,डॉ अनीता चौहान डॉ रितु कश्यप ,डॉ अखिलेश कुकरेती , डॉ कविता काला, डॉ आशुतोष मिश्रा डॉ सरिता तिवारी, डॉ डिंपल भट्ट , डॉ शशि बाला उनियाल,डॉ दया धर दीक्षित, डॉ रेखा चमोली डॉ रीना, डॉ पूजा रानी,डॉ श्रुति चौकियाल, तथा छात्र-छात्राएं तथा स्वयंसेवी कविता राना, हिमांशु, मीनाक्षी, कल्पना, काजल, देवांग, आर्यन सेमवाल, रजत डिमरी, राहुल शाह, वंशिका, मुस्कान, शशांक, सुहानी इत्यादि उपस्थित थे।

इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने अपने इन 7 दिनों के अनुभव को भी साझा किया।