ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल नमामि गंगे तथा आई० क्यू० ए०सी० के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज मलेठी (डोबल्यों) में अपशिष्ट जल प्रबन्धन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ प्रधानाचार्य रा०इ०का० पलेठी श्री अमित काला ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती जुमीला देवी ग्राम प्रधान, श्रीमती प्रमिला देवी अति विशिष्ट अतिथि, सूरजपाल सिंह विष्ट विशिष्ट अतिथि गोविन्द सिंह रावत तथा उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए नमामि गंगे की नोडल अधिकारी श्रीमती शीतल वालिया ने नमामि गंगे के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
ओकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी ने नमामि गंगे परियोजना के विषय में जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं को कठोर परिश्रम के साथ अध्ययन करने तथा जीवन में कोई न कोई लक्ष्य व उद्देश्य बनाने के विषय में कहा।
डॉ० गुरुप्रसाद थपलियाल ने अपशिष्ट जल प्रबन्धन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी के समापन में डॉ० दिनेश नेगी ने संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए वक्ताओं, राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया।
संगोष्ठी में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पलेठी के समस्त प्रध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।