नवल टाइम्स न्यूज़: ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल(Onkaaraanand sarasvati goverment college devaprayag tihari gadhaval) में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप के महत्वकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे तथा आई० क्यू० ए०सी० के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद, देवप्रयाग के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने महाविद्यालय के पैदल मार्ग पर सी०सी० निमार्ण हेतु अति शीघ्र कार्यवाही की घोषणा की
साथ ही महाविद्यालय को पानी की टंकी, पंखे देने तथा एक कक्ष निर्माण की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग, सूरज पाठक, विशिष्ट अतिथि डॉ० संजीव भट्ट, असिस्टेन्ट प्रो० संस्कृत महाविद्यालय पौखाल, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्रो० राम बहादूर दुबे का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी ने आधुनिक जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद सूरज पाठक ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग ने महाविद्यालय के लिए हर संभव प्रयास करने के विषय में कहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ० संजीव भट्ट जी ने आधुनिक जीवन शैली में योग और आयुर्वेद की आवश्यकता तथा अनुशासित जीवन के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
प्रो० रामबहादुर दुबे ने छात्र-छात्राओं को जीवन में कोई न कोई उद्देश्य रखने तथा उद्देश्य प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
पतंजलि गुरुकुलम् मूल्यागांव की प्रधानाचार्य साध्वी देवसुता जी, आचार्य शारदा जी एवं ब्रहमचारिणी सिद्धि, योगिता, अंशिता, सावित्री, विदूषी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों, कर्मचारियों को सूर्य नमस्कार, तड़ासन, वृक्षासन आदि योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के अंत में नमामि गंगे की नोडल अधिकारी शीतल वालिया, डॉ० जी० पी० थपलियाल, डॉ० दिनेश सिंह नेगी ने कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों एवं उपस्थित छात्र / छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।