October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: नहर में कूदी युवती की जल पुलिस के जवानों ने बचाई जान, देखें विडियो…

  • पारिवारिक तनाव के चलते कूदी थी नहर में
  • आमजन एवं राहगीरों ने की हरिद्वार पुलिस के जवानों की प्रशंसा

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में एक युवती द्वारा गंग नहर में कूदने का समाचार सामने आया है, जिसे जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नहर में कूदकर सकुशल बाहर निकाला ।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 07.03.2023 को रूड़की सोलानी पार्क में नियुक्त जल पुलिस के जवानों विकास कुमार व राधेश्याम को एक युवती गंगनहर में छ्लांग लगाती दिखी। दोनों जवानों ने तत्काल नहर में छ्लांग लगाकर युवती को सकुशल नहर से बाहर निकाला और मौके पर ही फर्स्ट एड दिया।

युवती को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ कोतवाली रुड़की भेजा गया है एवं परिजन से सम्पर्क का प्रयास किया जा रहा है। युवती (शाहिबा निवासी रामपुर चुंगी रूड़की) ने परिजन से हुए झगड़े को नहर में कूदने कि वजह बताया। काउंसलिंग जारी है।

जवानों की सकुशल रेस्क्यू के लिए की गई त्वरित कार्यवाही की मौके से गुजर रहे राहगीरों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई।

About The Author