हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पढ़ रहा एक बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र के गुम होने की सूचना कनखल थाना पुलिस को दी गई। छात्र के कपड़े व अन्य सामान नहर किनारे मिलने से पुलिस छात्र की तलाश में नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Missing student

 

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई कर रहा तृतीय वर्ष का छात्र कुणाल कुमार बीते रविवार शाम कनखल के भगवतीपुरम से अचानक गायब हो गया।

छात्र के गुम होने की सूचना कनखल पुलिस को दी गई। खोजबीन के दौरान पुलिस को छात्र के कपड़े,बैग,घड़ी आदि सामान नहर किनारे पड़े मिले।

जिसके बाद छात्र के नहर मेे डूबने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंग नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन छात्र का पता नहीं चल पाया है।

About The Author