Wednesday, September 17, 2025

समाचार

औषधीय पौधो के संरक्षण और संवर्धन है जरूरी: डॉ० सुमिता पंवार

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 03 अप्रैल 2030 को प्राचार्य डॉ० अजय कुमार की अध्यक्षता मे रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा औषधीय पादपों का वर्तमान एवं भविष्य मे संभावना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

डॉ० राकेश रतूड़ी ने अपने प्रस्तुतीकरण मे बताया कि लगभग 7000 से भी अधिक रासायनिक पदार्थ हमे औषधीय पौधो से प्राप्त होते है। जिनका उपयोग विभिन्न प्रकार के रोगो के उपचार एवं रोकथाम में किया जाता है। राजकीय महाविद्यालय क्वीली पोखरी, टिहरी गढ़वाल की सहायक प्राध्यापिका डॉ० सुमिता पंवार मुख्य वक्ता के रूप मे कार्यशाला मे उपस्थित रही।

उन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा कि हमे औषधीय पादपो के प्रति जागरूक होना होगा। साथ ही साथ औषधीय पौधो के संरक्षण और संवर्धन मे भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। आइक्यूएसी के नोडल अधिकारी एवं समिति के सदस्य डॉ० आराधना बंधानी ने औषधीय पौधों के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्राचार्य, मुख्य वक्ता, समिति के सभी सदस्यों, सभी प्राध्यापकों एवं प्रतिभागियों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के सदस्य एवं वक्ता डॉ० भरत गिरी गोसाई ने बताया कि हमे अपने परंपरागत औषधीय पादपों की जानकारी वैज्ञानिक तरीके से डॉक्यूमेंटेशन करना होगा।

आज के इस कार्यशाला मे महाविद्यालय के डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० सीमा, डॉ० बिशनलाल, डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० अनुपम रावत, डॉ० छत्र सिंह कठायत एवं 40 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author