कांकेर के दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चियों से मारपीट के मामले में उच्च न्यायालय के जज न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने राज्य के सभी बाल गृहों तथा आश्रमों के निरीक्षण एवं जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिलों के जज, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभी बाल गृहों तथा आश्रमों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जांच कर उस पर उचित कार्यवाही कर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को रिपोर्ट सौंपेंगे। यहां हम आपको ये भी बता दें कि न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष हैं।
बता दें कि कांकेर के शिवनगर में एक दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्ची को बेदम पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था। उस केंद्र की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। संस्था की समन्वयक सीमा द्विवेदी का ये वीडियो वॉयरल हुआ था। उसमें वे एक -एक कर दो बच्चियों को बड़ी ही निर्दयता से पीटती दिखाई दे रही थी। उन्होंने बच्चियों के सिर के बाल पकड़ कर उठाया और फिर फर्श पर पटक दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने ये कार्यवाही की है।
इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी कांकेर चंद्रशेखर मिश्रा को भी निलंबित कर दिया गया है। तो वहीं उन पर शिकायत मिलने पर भी कार्यवाही नहीं करने के आरोप भी लग रहे हैं।
कलेक्टर ने दत्तक एजेंसी को तत्काल निलंबित कर दिया है। उसके बाद अब वहां तमाम संस्थाओं के लोगों का आना-जाना भी शुरू हो चुका है। देखने वाली बात ये होगी कि इस पर अब राज्य सरकार और क्या कार्यवाही करती है।
यह भी पढ़ें:-
बर्बरता: यहाँ प्रोग्राम मैनेजर मासूम बच्चियों को बाल-पकड़ पटक कर पीटती है, देखें वायरल वीडियो