December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल में हुआ स्वछता कार्यक्रम का शुभारम्भ

राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में प्रदेश स्तर पर आयोजित “स्वच्छता सप्ताह” के क्रम में नियमानुसार आज दिनांक 13 जून 2023 को महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापक गणों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में एकल प्रयोग प्लास्टिक तथा कूड़ा करकट एकत्रित कर कूड़ा निस्तारण हेतु बनाए गए गड्ढे में जमा किया गयाI

कार्यक्रम में कक्षाओं के सम्मुख नाली को साफ किया गया तथा उसके आसपास जमी घास एवं झाड़ियों को निकालकर कूड़ेदान में डाला गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए जैविक व अजैविक ( गीले कूड़े के लिए अलग व सूखे कूड़े के लिए अलग) कूड़ेदान में कूड़ा डालकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं साफ किया गया।

अंत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बी.आर बद्री जी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “स्वच्छता सप्ताह” (दिनांक 12 जून 2023 से 18 जून 2023 तक ) के इस महत्वकांक्षी एवं उपयोगी अभियान के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के निकटतम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,कार्मिकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं, एनएसएस, स्काउट गाइड की छात्र-छात्राओं को इस अभियान को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।

इसके अंतर्गत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, एनजीओ, एनएसएस, एनसीसी, एवाईकेएस के प्रतिनिधियों को स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इसी क्रम मे 12 से 18 जून तक स्वच्छता अभियान का सोशल मीडिया, सामुदायिक रेडियो, वार्ड स्तर पर बैठक, लाउडस्पीकर, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ बी आर. बद्री , डॉ. अनुरोध प्रभाकर तथा डॉ. के.एल. गुप्ता व अन्य कर्मचारीगण के साथ कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।

About The Author