- अवैध शराब का कारोबार कर, रानी का महल बनाने का सपना किया चूर
- 161 पव्वे अंग्रेजी व 221 पव्वे देशी शराब बरामद
हरिद्वार : माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में कांवड़ ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात टीम को मिली कामयाबी।
पुलिस haridwar polic ने अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर कांवड़ बाजार पंतद्वीप टावर के पास से महिला अभियुक्ता रानी पत्नी अतर सिंह को कुल 382 पव्वे अंग्रेजी/ देशी शराब के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता रानी , निवासी रामगढ़ खड़खड़ी हाल पता पंत द्वीप टावर कांवड़ बाजार हरिद्वार है।
जिसके पास से 161 पव्वे अंग्रेजी शराब 8pm तथा 221 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए हैं।
कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम में SI रणजीत खनेड़ा, ASI महेंद्र सिंह जनपद देहरादून, का0 हेमराज सिंह 31 Bn PAC B Coy, का0 गोपाल सिंह 31 Bn PAC B Coy, म0का0 अनीता थापा कोतवाली नगर सम्मलित थे।


More Stories
करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में आत्मनिर्भरता लाने का बड़ा प्रयास है “वीबी-जी रामजी” मिशन – अरविन्द सिसोदिया
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार