उत्तरखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैलने से बड़ा हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि साइट पर मौजूद कई लोगों की मौत हो गई। साइट पर कुल 24 लोग मौजूद थे जिनमें से 15-16 लोगों की मौत हो गई और बाकी बुरी तरीके से झुलस गए हैं।

डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

बताया जा रहा है कि बीते रोज एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। परिजन मृतक का शव उठाने नहीं दे रहे थे। परिजनों का कहना था कि जब तक मौत के कारणो का पता नहीं चल पाता शव को नहीं उठाने देंगे।

बुधवार की सुबह मृतक के परिजन, ग्रामीण आदि करीब 35 से 40 लोग घाट पर पहुंचे। जहां टीन शेड में करंट आने से लोग उसकी चपेट में आ गए। जिस कारण से 15-16 लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। घटना में पुलिसकर्मियो के मरने की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि करंट इतना तेज था की लोगों के शरीर तक फट गए। करंट आने के बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसमें धमाका हो गया। वहीं कुछ लोगों के नदी में कूदने की भी खबर है। हालांकि अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।