नवल टाइम्स न्यूज़, 21-07-2023: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को हरेला पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं नमामि गंगे द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यावरण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ राखी डिमरी, नमामि गंगे के संयोजक डॉ आर पी बडोनी, छात्रसंघ पदाधिकारी एवं छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में आंवला, बहेड़ा, हरण, बेल, अर्जुन, अमलतास, टिकोमा, हरसिंगार, कचनार, गुलमोहर, जामुन आदि छायादार एवं फलदार किस्म के 100 पौधों को रोपा गया।
हरेला पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा बनाई गई त्रिफला वाटिका में आंवले का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को हरेला पर्व का महत्व बताते हुए समझाया कि उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला सावन के आने का संदेश देता है, जिसके पीछे फसल लहलहाने की कामना होती है, बीजों का संरक्षण होता है, और साथ ही बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी इस पर्व के पीछे जुड़ा होता है।
हरेला पर्व पखवाड़े में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेंजर कालसी, श्री सुनील गैरोला ने बताया कि प्रकृति में वृक्षों का संरक्षण पशु एवं पक्षियों के द्वारा भी किया जाता है। जीव जंतु एवं पशु पक्षी सभी इकोसिस्टम को बैलेंस करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, साथ ही उन्होंने पौधारोपण में पौधे को किस प्रकार से लगाना चाहिए, जिससे उसकी जड़ मजबूत बन सके एवं बारिश के तीव्र प्रवाह को झेल सके, सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी साझा किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार ने बताया कि वेद पुराणों में भी वृक्षारोपण के महत्व को बताया गया है । पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राखी डिमरी ने औषधीय पौधों के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी एवं कोविड काल में किस प्रकार से औषधीय पौधे संजीवनी के रूप में उभर के सामने आए आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया।
नमामि गंगे के संयोजक डॉ आर पी बडोनी ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण को महत्वपूर्ण सहयोगी बताया, साथ ही उन्होंने नदियों के संरक्षण एवं प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए भी संदेश दिया।
महाविद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन ने छात्र-छात्राओं से वृक्ष लगाकर उनकी समुचित देखभाल करने की अपील की। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, सचिव राहुल तोमर, पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद नौटियाल, आशीष, हर्ष शर्मा, नरगिस, नीलम, निधि, अभिषेक, शुभम, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Mahavidyalay pracharya professor GR Semwal dwara vanspati Vigyan Vibhag dwara Lagai Gai trifla Vatika mein aanwale ka paudha lagakar harela pakhwade ka shubharambh Kiya kismo ke paryavaran prakoshth AVN Namami Gange ke sanyojak daw R Pi badoni chhatrasangh padadhikari AVN Chhatra chhatraon ne Mahavidyalay Parisar Mein aanwala baheda harad BEL Arjun amaltas tiko man harsingar Kachnar Gulmohar Jamun