November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: एक बैठक में चर्चा के दौरान प्रधान पति पर झोंका फायर

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार बैठक के दौरान ग्राम प्रधान पति पर फायर झोंकने का मामला सामने आया है।

मामला जनपद के थाना पथरी क्षेत्र के नसीरपुर कलां का है जहाँ  गोकशी के खिलाफ शुक्रवार की रात बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बैठक की थी। बैठक के दौरान एक युवक ने तमंचे से ग्राम प्रधान के पति पर फायर झोंक दिया।

गनीमत रही की इस घटना में प्रधान पति बाल-बाल बच गए। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर कलां में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर गोकशी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से एक कुंतल गौमांस भी बरामद किया था।

इस मामले को लेकर ग्रामीण शुक्रवार की रात बैठक में गोकशी का मामला सामने आने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए गांव में गोकशी बिल्कुल भी न होने देने को लेकर बातचीत चल रही थी। बैठक में गौकशी करने वालों का बहिष्कार करने की तैयारी भी थी, लेकिन इसी बीच वहां ग्रामीणों में आपस में कहासुनी हो गई।

गांव के ही रहने वाले एक युवक ने ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी के पति साजिद अंसारी पर तमंचे से गोली चला दी। सूचना मिलते ही पथरी थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार, फेरूपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author