राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन रोजगार के अवसर, डिजिटल पहचान, रुपया प्रबंधन, व्यवसायिक संचार आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन नांदी महिंद्रा फाउंडेशन की प्रशिक्षिका रेनू शर्मा ने छात्राओं को वर्तमान में रोजगार के अवसर पर जानकारी साझा की। उन्होंने डिजिटल पहचान जैसे-फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि के विषय में तकनीकी जानकारियाॅं बताई ।
उन्होंने कहा कि इन सब का प्रयोग करते समय हमें क्या-क्या सावधानी रखनी होंगी । यदि कोई धोखाधड़ी या साइबर क्राइम हो जाए तो हमें सबसे पहले क्या सुरक्षात्मक कदम उठाने होंगे यह ध्यान रखना अति आवश्यक है।
प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के क्षेत्र में छात्राओं को मेल आईडी बनाना सिखाया गया एवं वर्तमान समय में उसका प्रयोग कैसे किया जाय यह सब जानकारियां दी गई।
कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़, कार्यशाला संयोजक डॉ.अराधना सिंह,
डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ. कपिल सेमवाल तथा महाविद्यालय की छात्रा पलक, रवीना, आशिका, राखी, रूपा,आंचल, कंचन आदि मौजूद रहे


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज