December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: 20 अगस्त को होगा मुलतान जोत महोत्सव का भव्य आयोजन

हरिद्वार, 13 अगस्त: अखिल भारतीय मुलतान युवा संगठन के अध्यक्ष डा.महेंद्र नागपाल ने प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष सावन में आयोजित किए जाने वाले जोत महोत्सव के अंतर्गत 20 अगस्त को 113वां जो महोत्सव हर्षोल्लास, उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि वर्ष 1911 में सर्वप्रथम भक्त रूप चंद ने मुलतान से जोत लाकर हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की थी। उसके बाद से इसका प्रतिवर्ष आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह आयोजन केवल मुलतान समाज का ना होकर सभी वर्गो का हो गया है।

आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित देश के कई प्रांतों से श्रद्धालु महोत्सव में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में असम के पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी, पूर्व मंत्री एवं सांसद डा.हर्षवर्द्धन, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधायक मदन कौशिक, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल बलवीर अरोड़ा, टीवी कलाकार योगी विजेंद्र नाथ आदि शामिल होंगे।

इस अवसर पर नरेंद्र चावला, विशम्बर नागपाल, जेआर अरोड़ा, सुमित नागपाल, सुरेंद्र आहूजा, एमएस ढींगरा, रमेश बजाज, सतपाल अरोड़ा, दीपक गांधी आदि मौजूद रहे।

About The Author