डी पी उनियाल गजा: नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में ” मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत भव्य आयोजन किया गया।

जिसमें 45 पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्ध सैनिक बलों, उनके परिजनों को माल्यार्पण करते हुए शाल ओढ़ाकर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

नगर पंचायत गजा कार्यालय हाल में भारी बारिश के बाबजूद भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए । शिलाफलक का माल्यार्पण नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने पूर्व सैनिकों के साथ किया साथ ही पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के साथ फलदार पौधों का रोपण किया गया।

सूबे के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण सम्मिलित नहीं हो पाये उन्होंने दूरभाष से ही उपस्थित लोगों को अपना संदेश दिया और कहा कि आज ‘माटी को नमन ,वीरों का वंदन ‘ करते हुए हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं ।

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की सीमा पर तैनात उन सभी बीर सैनिकों जिन्होंने अपनी शहादत दी है को श्रद्धांजलि देते हुए सभी पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्ध सैनिक बलों उनके परिजनों को भी सम्मानित करने से हम गर्व महसूस करते हैं कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही विजन है कि हर शहीद के घर से मिट्टी राजधानी दिल्ली में पहुंचाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए अमृत वाटिका तैयार की जायेगी।

कार्यक्रम में शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा की छात्राओं के द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए।वृहद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार गजा रेनु सैनी, सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती ,भा ज पा के जिला मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती ,सभासद सुनील सिंह चौहान, व्यापार सभा के विनोद सिंह चौहान, जोत सिंह चौहान , दिनेश सिंह खाती , पूर्व सैनिक मनजीत सिंह नेगी,मदन सिंह चौहान, ऋषिराम ,ने भी सम्बोधित किया, कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने जबकि अध्यक्षता रिटायर कैप्टिन हुक्म सिंह खडवाल ने की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल, पुलिस चौकी से विजय थपलियाल,धन सिंह उनियाल, बनदरोगा कुलदीप सिंह, भाजपा के शैलेंद्र सिंह चौहान,बीर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक प्रवीन जेठूडी व्यापार सभा गजा के विजय तड़ियाल, आनन्द सिंह खाती, यशपाल सिंह चौहान, उम्मेद पयाल,आशीष चौहान सभासद श्रीमती पुलमा देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

शहीद बीर सैनिक की पत्नी श्रीमती सुरमा देवी को सम्मानित करते समय उनकी आंखें नम हो गई , कार्यक्रम का समापन ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ किया गया।