देहरादून :  विद्यालय शिक्षा विभाग के कार्यालय एवं विद्यालय में हेतु सृजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों ,(मृत संवर्ग )को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित किए जाने पर बड़ा फैसला लिया गया है ।

यहां सचिव उत्तराखंड शासन रविनाथ रमन ने विद्यालय शिक्षा विभाग के कार्यालय एवं विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छ के कुल स्वीकृत 7881 पदों के सापेक्ष रिक्त 4331 पद (मृत संवर्ग)में से न्यून आवश्यकता अनुरूप 2364 पदों को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित करते हुए उक्त पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया है ।

इस पूरे प्रकरण के संबंध में शासन स्तर पर विचारों उपरांत लिए गए निर्णय के क्रम में  विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत निम्नलिखित तालिका अनुसार राज्य .मंडल. जनपद. विकासखंड. कार्यालयों तथा राजकीय हाई स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज के कार्यालय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छ के 2364 पदों को प्रस्ताव 3 में वर्णित शर्तों के अधीन आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने की एततद्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है।

स्वीकृत 2364 पदों के सापेक्ष कर्मचारियों को आउटसोर्स पीआरडी अथवा उपनल से ना रखते हुए सेवा का आउटसोर्स के रूप में खुले बाजार प्रतियोगी व्यवस्था के आधार पर चयनित एजेंसी के माध्यम से लिया जाएगा एवं विभाग द्वारा उक्त हेतु होने वाले व्यय का भुगतान संबंधित एजेंसी को किया जाएगा ना कि संबंधित को ।

उक्त स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्मिक सेवा आयोजित किए जाने इसमें कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही राज्यधीन सेवाओं के अंतर्गत स्वीकृत पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग के माध्यम से किए जाने वाले सेवायोजन में आरक्षण के प्रावधान लागू किए जाने संबंधित कार्मिक आरक्षण नियमों का पूरा पालन करेगा तथा उन नियुक्तियों में स्थानीय व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

आउटसोर्स के माध्यम से स्वच्छक. चौकीदार परिचारक के पद पर नियुक्ति कार्मिकों को 15.000 समस्त कर सहित प्रतिमा माह का भुगतान किया जाएगा।

IMG-20230825-WA0007 IMG-20230825-WA0008 IMG-20230825-WA0009 IMG-20230825-WA0010

About The Author