राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में शिक्षक दिवस की अवसर पर छात्र शशांक ऐरी और छात्र प्रिया चंद के संयोजन में छात्र-छात्राओं की ओर से महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों को सम्मान मे एक समारोह का आयोजन किया गया ।

समारोह का प्रारंभ मां शारदा और प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं प्राचार्य डॉ अतुल चंद के द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया ।

इस अवसर डॉ राहुल तिवारी डॉ संदीप कुमार डॉ कुलबीर सिंह राणा डॉ सुधीर जोशी मनीष पंत, प्रिया चंद, यशोदा भट्ट, संजना चुनारा निदा अंसारी संतोष कुमार आदि ने अपने विचार रखें ।

संजना ने कहा की शिक्षक और वक्त में यही अंतर है की शिक्षक सीखाकर इम्तिहान लेता है और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।

कु निद़ा अंसारी ने कहा कि शिक्षक वह प्रकाश पुंज है जो हमारे जीवन के प्रकाश को दूर करता है कु प्रिया चंद ने कहा कि सड़क और गुरु एक जगह पर स्थिर रहते हैं किंतु वह अपने मंजिल तक पहुंचा देते हैं।

छात्र शशांक ऐरी ने कहा कि गुरु ही है जो हमें सही गलत का ज्ञान कर कर सही रास्ते पर ले जाता है प्राचार्य डॉ अतुल चंद ने सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और और उनके द्वारा कहे गए वाक्यों को उद्धृत करते हुए कहा की ‘शिक्षक वह नहीं जो छात्रों के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठुसे’ बल्कि वास्तविक शिक्षक वह है जो छात्रों को आने वाली कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें’ ।

प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ अतुल चंद को 15 अगस्त को गूगनराम एजुकेशनल ट्रस्ट सोशल वेलफेयर सोसाइटी बोहल द्वारा “राष्ट्रपुत्र सम्मान 2023” से अलंकृत किए जाने पर खुशी प्रदर्शित करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।

इस अवसर पर श्री वीरेंद्र जगपांगी श्री मनोज कुमार श्रीमती देवकी धामी श्रीमती आशा आदि ने सहयोग किया।

About The Author