राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में विद्यार्थी परिषद की इकाई द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा जी को ध्येय यात्रा पुस्तक को सम्मान रूपी भेट करने से हुई। इसी क्रम में डॉ ज्योति खरे ( वाणिज्य विभाग अध्यक्ष) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि असल मायने में शिक्षकों का आदर वही है जो शिक्षकों के दिखाए हुए रास्ते पर चले।
साथ ही साथ डॉ ज्योति खरे जी ने छात्रों से नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने की बात कही, तो वहीं डॉ डिंपल भट्ट जी द्वारा छात्र छात्राओं को बढ चढकर महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के महासंघ महासचिव उदित मौर्य, जिला संयोजक देहरादून अर्जुन नेगी, महानगर सह मंत्री अंकित पयाल,नगर मंत्री किरन कोठारी, साधना रावत, ऊषा नकोटी, खुशी थापा, अंजलि जुगरान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना