आज दिनांक 05-09-2023 को रा०महा० बलुवाकोट मे भूगोल विभाग के तत्वावधान मे बी०ए० षष्ठम् सेमे० के छात्रों द्वारा धामी ग्राम पंचायत क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण व अभिलेखीकरण किया गया।

भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डाँ० चंद्रा नबियाल के दिशा-निर्देशन मे धारचुला के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र मे छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ उपरोक्त सर्वेक्षण कार्य का पूरा किया गया।

सर्वेक्षण के अंतर्गत् अंग्रेजी विभाग के डाँ० नक्षत्र पाठक, प्रयोगशाला सहायक श्री ईश्वर सिंह गण्डी व श्रीमती अनीता देवी व विकास सिंह द्वारा छात्रों को यथोचित प्रोत्साहित व दिशा-निर्देश प्रदत्त किये गये।

सर्वेक्षण के अंतर्गत् छात्र-छात्राओं द्वारा संसाधन, संसाधनों के प्रयोग, समुचित संसाधन विकास, संसाधनों के दोहन व उपाय आदि विषयों पर सूचनाओं का एकत्रीकरण व संग्रहीकरण किया गया।

इस अवसर पर छात्र द्वारा प्रकृति, संसाधनों व आधुनिकता के परिप्रेक्ष्य मे सतत निरंतर विकास व वैज्ञानिक तकनीक आदि के विषय मे चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से अपनी जिजिविषाओं का समाधान किया गया।

विभागाध्यक्ष डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा अपने सहयोगियों व सभी छात्र-छात्राओं का उपरोक्त सर्वेक्षण कार्य को विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद समयबद्ध करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं को उनके आगामी भविष्य के लिऐ शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी।