हरिद्वार: कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े कॉलेज जा रही एक छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की। विरोध करने पर कार सवारों ने छात्रा के भाई को पीटकर घायल कर दिया। छात्रा के शोर मचाने पर कार सवार मौके से फरार हो गए। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा रुड़की के एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। शनिवार को छात्रा का भाई उसे बाइक से कॉलेज छोड़ने रुड़की आ रहा था।
जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे तो पीछे से आए कार सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली। तीनों युवकों ने कार से उतरकर बाइक पर बैठी छात्रा को जबरन नीचे उतार लिया और कार में बैठाने का प्रयास किया।
छात्रा के भाई ने विरोध किया तो युवकों ने कार से डंडे निकालकर मारपीट शुरू कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों को आता देख कार सवार मौके से फरार हो गए। दोनों भाई-बहन ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने कार सवारों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजन दोनों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि युवक उनके गांव के पास स्थित बलेलपुर गांव के रहने वाले हैं।
कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही युवकों की तलाश की जा रही है।


More Stories
भारत विकास परिषद् शाखा भेल हरिद्वार द्वारा “गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन” एवं “भारत को जानो प्रश्न मंच” कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन