Wednesday, October 15, 2025

समाचार

बीएचईएल हरिद्वार में पर्यवेक्षक वर्ग के भत्तों में कटौती के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन

हरिद्वार: पर्यवेक्षकों के अधिकारों और कल्याण के लिए समर्पित संगठन भेल जूनियर इंजीनियर्स एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन हीप और जूनियर ऑफिसर्स एसोसिएशन सीएफएफपी ने 21 सितंबर को पर्यवेक्षक वर्ग के भत्तों में कटौती के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन का आह्वान किया था।

इस आंदोलन में सभी पर्यवेक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर संगठन के महासचिव अमरदीप मधु नें बताया की भेल प्रबंधन द्वारा लागातार पर्यवेक्षक वर्ग के हितों की अनदेखी की जा रही है, जिसमे वर्तमान में भत्तों का 50% कटौती महत्वपूर्ण है जो की एटपार के नियमो के विरूद्ध है

जबकि पर्यवेक्षक सदा से हीं कंपनी के हित में अपना सर्वोत्तम योगदान देते आये हैं। पर्यवेक्षक वर्ग एक निम्न आय वर्ग है व इस कटौती से उनके आर्थिक व मानसिक स्थितयों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है व आंदोलन के लिए बाध्य हैं।

विरोध प्रदर्शन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज 22 सितंबर से ‘वर्क टू रूल अप्रोच’ का पालन करने की योजना है।

About The Author